ٹیٹس لگانا

​क्या फरमाते है मुफ्ती साहब अपने मोबाइल फोन के STATUS पर नाच गाना कि विडियो लगाना केसा है 

साइल अफरोज आलम बडौदा गुजरात 

 

 *अलजवाब*

*तूम मल्उन क्यू बनते हो* 

रसूल करिम अलैहि सलाम ने फरमाया जो शख्स नाच देखने और मजामिर  (संगीत ) और गाना सुनने के लिए किसी मजलिस मे बैठा वोह मल्उन है  (جامع الاحادیث صفحہ 116  )

यानी नाच गाना कि महफिल मे बैठा या जिस जगह नाच गाना हो रहा है वहा बैठा तो वोह  आदमी मल्उन है  (यानी  अल्लाह कि रहमत से दूर )  एक हदिस मे है रसूल करिम अलैहि सलाम ने फरमाया दो आवाजे दूनिया  और  आखरत मे मल्उन है किसी न्अमत के मिलने पर खूश हो कर बाजा बजाना और मुसीबत के वक्त चिल्ला कर रोना  (جامع الاحادیث  )

एक हदिस मे है रसूल करिम अलैहि सलाम ने फरमाया जो शख्स गाना सुनने के लिए गाने वाली के पास बैठा अल्लाह पाक कयामत के दिन  उस के कानो मे सिसा पिघला कर डालेगा  (جامع الاحادیث  )

मुसलमानो  इन हदिसो को बार बार पढो और देखे के तूम क्या कर रहे हो आज नो जवान हर वक्त नाच गाना कि महफिल मे बैठा है अपने मोबाइल फोन के STATUS पर नाच गाना कि विडियो लगा रखी इस को जो लोग देख रहे उन का गुनाह भी तुम्हारे सर पर होगा और तुम्हारा खूद का गुनाह भी अल्लाह फरमाता है *कयामत के दिन  अपने बोझ पूरे उठाएगे और जिन को यह बे तहकिक गुमराह करते है उन के बोझ भी  (उठाएगे ) सून रखो के जो बोझ यह  उठा रहे है बूरे है  ( कूर्आन पाक सूरत 16  आयत 25 )

 *मूफति इदारा दारूल इफता फैजाने मदिना आनलाइन*

Comments

Popular posts from this blog

जो निकाह पढ़ाए वहीं दस्तखत करे

کیا حضور پر جادو کا اثر ہوا تھا

راکھی باندھنا حرام ہے